Michael Vaughan questions on Ravindra Jadeja concussion substitute Chahal| Oneindia Sports

2020-12-05 85

India all-rounder Ravindra Jadeja was hit on the helmet in the final over of the innings when he missed a Mitchell Starc bouncer on Friday. He, however, stayed on the field and batted the last few balls that were left of the India innings. A few minutes later, when the Indian team was coming out to bowl, it was declared that Yuzvendra Chahal will replace Ravindra Jadeja as a concussion substitute during Australia's chase and will be allowed to bowl his quota of 4 overs.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रविन्द्र जडेजा पर सवाल उठाए हैं. माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर सवाल खड़ा किया है. पहले टी20 मैच में जब चहल कनकशन सबस्टीटयूट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में आए. तो काफी हंगामा भी खड़ा हुआ. खुद ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर इस बार पर भड़क उठे थे. लैंगर को मैच रेफरी डेविड बून से बहस करते हुए भी देखा गया था. साथ ही सोशल मिडिया अकाउंट पर इस फैसले को लेकर विरोध हुआ. जिसमें माइकल वॉन भी शामिल हैं. माइकल वॉन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'कोई भी डॉक्टर या फिजियो जडेजा का कंकशन टेस्ट करने मैदान पर नहीं आया. उसके बाद लगा कि उन्होंने उसके पैरों में कुछ किया. फिर, उन्होंने कंकशन रिप्लेसमेंट बुला लिया. युजवेंद्र चहल ने जडेजा की जगह आने के बाद अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट निकाले, जिसमें स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच का विकेट भी शामिल था.

#Chahal #RavindraJadeja #INDvsAUS